रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगा दी है. कोर्ट में मूणत की याचिका पर सुनवाई 18 फरवरी को होगी. राजेश मूणत टेपकांड मामले में तीसरे आरोपी हैं जिन्होंने अग्रिम जमानत याचिका लगाई है. इससे पहले मंतूराम पवार और डॉ. पुनीत गुप्ता भी अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन कर चुके हैं.
राजेश मूणत अग्रिम जमानत की अर्जी जिला कोर्ट में पेश की है. मूणत सहित 5 लोगों को आरोपी बनाते हुए पंडरी पुलिस ने कांग्रेस प्रवक्ता किरणमयी नायक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी. मूणत से पहले मंतूराम और पुनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत पर जिला कोर्ट में सुनवाई हो चुकी है जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. अब मूणत की याचिका पर सुनवाई होगी. वहीं अंतागढ़ टेपकांड की डायरी पंडरी पुलिस से कोर्ट ने आज पेश करने को कहा है. इस मामले में मूणत, मंतूराम और पुनीत गुप्ता के साथ-साथ अजीत जोगी और अमित जोगी को भी आरोपी बनाया गया है.