रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में सोमवार को प्रमुख गवाह फिरोज सिद्दिकी एसआईटी के सामने पेश होंगे और उन्हें टेपकांड से संबंधित ओरिजनल रिकॉर्डिंग और उपकरण जमा कराएंगे. इसके बाद सिद्दिकी इस पूरे मामले का मीडिया के सामने खुलासा भी करेंगे. सिद्दिकी ने मीडिया को जारी किये एक मैसेज में कहा है, “मैं आज शाम एसआईटी के सामने वीडियो सौंपने जा रहा हूं उसके बाद वीडियों को सार्वजनिक कर दूंगा.”

आपको बता दें एसआईटी ने सिद्दिकी को कुछ दिन पहले नोटिस जारी कर उनसे ओरिजनल रिकार्डिंग और रिकॉर्डिंग से संबंधित सभी उपकरणों को जमा कराने के निर्देश दिये थे.

गौरतलब है कि अंतागढ़ टेपकांड मामले में कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने पंडरी थाना में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, उनके पुत्र अमीत जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता, मंतूराम पवार, पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद सरकार ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया था.