- रायगढ़ नगर निगम ने नही पटाया 13 करोड़ का बिजली बिल
- 20 अप्रैल से रायगढ़ में शुरू हो रही है बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
- महापौर ने कहा- आयुक्त सीएम से मिलकर निकालेंगे समाधान
रायगढ़- अब भला इसमें शहर के लोगों का क्या कसूर, जो उन्हें अंधेरे के साये में जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है और वो भी तब जब एक दिन बाद ही सत्ता और संगठन के बड़े किरदार रायगढ़ में जुट रहे है। दरअसल रायगढ़ नगर निगम ने विद्युत वितरण कंपनी का 13 करोड़ रुपए के बिजली बिल का भुगतान नहीं किया। ऐसे में सीएसईबी ने भी शहर की 22 गलियों की स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काट दिया। इससे पूरे शहर में ब्लैक आऊट के हालात बन गए है।सीएसईबी का कहना है कि रायगढ़ डिवीजन बिजली बिल भुगतान में हमेशा अव्वल रहा है। लेकिन इस बार नगर निगम की बकाया राशि की वजह से टारगेट पूरा नहीं हो पा रहा है। सीएसईबी की इस कार्यवाही के बाद अब निगम में हड़कंप मचा हुआ है। सीएसईबी जहां बकाया भुगतान के बाद या लिखित आश्वासन के बाद ही कनेक्शन जोडऩे की बात कह रहा है। वहीं निगम के आयुक्त मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मिलकर समाधान के लिए रायगढ से रायपुर रवाना हो चुके हैं। शहर की महापौर मधु का कहना है कि निगम की हालत अच्छी नही है। ऐसे में बिजली बिल का भारी भरकम बकाया वो नहीं अदा कर सकते हैं। आयुक्त के माध्यम से राज्य सरकार से बिल भुगतान कराने की चर्चा की जा रही है। उम्मीद है कि शीघ्र ही समाधान निकल जाएगा।