रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अंबेडकर अस्पताल में प्रबंधन की लापरवाहियां थमने का नाम नहीं ले रही है. दोनों पैरों से अपाहिज एक व्यक्ति की रहस्यमय तरीके से गायब होने और उसकी मौत होने के बाद एक और मरीज के अस्पताल से गायब होने का मामला सामने आया है.
गायब हुए मरीज का नाम सुशील निषाद है उसे 22 अप्रैल को अबंडकर अस्पताल के मनोरोगी वार्ड में डाक्टरों ने इलाज के लिए भर्ती किया था लेकिन 25 तारीख को मरीज अचानक अस्पताल से लापता हो गया. परिजनों द्वारा 5-6 दिन लगातार उसकी तलाश की गई और जब वह नहीं मिला तो उन्होंने उसकी शिकायत मौदहापारा थाना में दर्ज कराई है.
सबसे बड़ी बात यह है कि अस्पताल से मरीज के गायब होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस में इसकी कोई इत्तिला नहीं दी गई. आपको बता दें कि इससे पहले दोनों पैरों से गंभीर रुप से घायल कार्तिक राम सांवरे अस्पताल से गायब हो गया था जिसका शव 10 किलोमीटर दूर नदी किनारे मिला था.