लखनऊ। मंत्री रविन्द्र चौबे को लेकर अच्छी खबरें लगातार आ रही है. इसी कड़ी में देर शाम एक और अच्छी खबर उनके बड़े प्रदीप चौबे की ओर से आई है. चौबे के बड़े प्रदीप चौबे ने कहा कि अब स्थिति पहले से बहुत बेहतर है. डॉक्टरों ने कहा कि कल वे वॉक शुरू कर देंगे. सभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा लिए गए हैं. आज उन्होंने सामान्य तरीके से भोजन भी लिया, अखबार भी पढ़ा है. उन्होंने परिवार वालों काफी देर तक बातचीत भी की. फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में एसपीजीआई में 7 दिनों तक और रहेंगे. इसके बाद आगे की स्थिति तय होगी.
वहीं आज रविन्द्र चौबे से मंत्री जय सिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री विधान मिश्रा, प्रवक्ता आरपी सिंह, अनिल टाह सहित अन्य नेताओं ने भी मुलाकात की. सभी नेता देर शाम चौबे को देखने एसपीजीआई पहुँचे थे. इन दौरान उन्होंने चौबे के बड़े प्रदीप चौबे और परिवार के अन्य सदस्यों से भी बातचीत की. आपको बता दे कि उत्तप्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान चौबे की तबियत खराब हो गई थी. डॉक्टरों ने उन्हें माइनर अटैक आना बताया था.