रायपुर। राज्य में चुनाव हो चुके हैं लेकिन नेता अभी भी चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं. हार-जीत के दावे के बीच एक दूसरे पर वार-पलटवार का मौका कोई भी नहीं छोड़ना चाह रहा. हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दिए गए एक बयान पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने चुटकी ली है. जोगी ने कहा कि वे जानते हैं डॉ रमन जब आयुर्वेद कॉलेज में पढ़ते थे तो उन्होंने कभी बल्ला भी नहीं पकड़ा तो वे क्या छक्का मारेंगे?
दरअसल चुनाव में जीत को लेकर एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा था कि वे क्रिकेट के खिलाड़ी रहे हैं और छक्का मारकर जीतने की आदत है. सीएम के इस बयान पर ही जोगी ने चुटकी ली है. बता दें प्रदेश में दो चरणों में मतदान संपन्न हो चुके हैं अब 11 दिसंबर को मतगणना के बाद ही प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी यह साफ हो पाएगा लेकिन उससे पहले नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा छक्के और चौके के साथ करते रहेंगे.