रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कांग्रेस से गठबंधन के नाम पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गठबंधन से इंकार करते हुए कहा कि कांग्रेस से गठबंधन का सवाल ही नहीं. अगर गठबंधन होता है तो हम क्षेत्रीय पार्टी का धर्म नही निभा पाएंगे, जिसे लेकर पार्टी का गठन किया गया है. अजीत जोगी ने ये बयान सागौन बंगले में आयोजित एक प्रेसवार्ता में दिया है.
रेणु जोगी के कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ने की इच्छा पर जोगी ने कहा वे स्वतंत्र है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की टिकट से चुनाव लड़ने के लिए नहीं मना पाने के सवाल पर उन्होंने कहा सैकड़ो हजारों लोग माने अगर किसी एक को नहीं मना पाए तब कोई बड़ी बात नहीं. उन्होंने कोरिया जिले में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा पार्टी छोड़कर जाने के सवाल पर कहा कि कुछ लोगों के जाने से फर्क नहीं पड़ता. कुछलोगों के जाने से खबर बनती है सैकड़ों हजारों लोग रोज शामिल हो रहे है जिसकी बात नहीं हो रही. वहीं कांग्रेस से रेणु जोगी जोगी की दावेदारी पर जोगी ने कहा रेणु जोगी आजाद हैं. जिस पार्टी में रहना चाहें रहें. उन्होंने कहा कि रेणु जोगी के खिलाफ भी जनता कांग्रेस का प्रत्याशी उतारा जाएगा.
अफवाह से सावधान रहें व्यापारी
वहीं व्यापारियों के बीच भूपेश बघेल द्वारा अजीत जोगी को लेकर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा उनके समय में व्यापारी का विकास हुआ है. लोग दुष्प्रचार और अफवाह से सावधान रहें. मेरे जमाने मे व्यापारियों ने जितनी प्रगति की है. उतनी अब तक नहीं हुई. उस समय धान की मिल बंद हो चुकी थी. मेरी सरकार को नीति की वजह से 700 धान मिल की जगह 1600 धान मिल यूनिट हो चुकी. बिजली के दाम कम हुए थे. उनकी नीति की वजह से आज स्टील उद्योग का देश मे नाम है. व्यापारियों से दिल से पूछेंगे तो व्यापारी बताएगा कि कितना विकास हुआ है.
आपको बता दें कल भूपेश और पुनिया ने व्यापारियों के साथ हुई बैठक में भूपेश बघेल ने बगैर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का नाम लिए कहा कि एक ने गलती की है उसकी सजा कांग्रेस को मत दीजिए. वहीं पुनिया ने भी जोगी का नाम लिए बगैर उन्हें दागदार चेहरा बताते हुए कहा कि दागदार चेहरा अब हमारे साथ नहीं है तो अब आपको किस बात से डर है. पुनिया ने कहा सन् 2000 से 2003 को छोड़कर कांग्रेस ने उद्योगों को आगे बढ़ाने का ही काम किया है. लिहाजा वे कांग्रेस को सपोर्ट करें.