रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबियत खराब होने के बाद कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया में आ रही है. इस बीच कई जगहों से ऐसी ख़बरें भी उड़ाई जा रही है कि जोगी जी नहीं रहे, अजीत जोगी का निधन हो गया ! लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. अजीत जोगी का निधन नहीं हुआ है. उनके निधन को लेकर झूठी ख़बरें फैलाई जा रही है. फिलहाल वे नारायणा अस्पताल में हैं. उनकी हालत चिंताजनक जरूर बनी हुई है, लेकिन पहले से कई चीजें उनके स्वास्थ में बेहतर हुई हैं.


डॉ. सुनील खेमका की ओर से देर रात जोगी की मेडिकल रिपोर्ट को लेकर एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें वेटिंलेटर पर ही अभी भी रखा गया है. मस्तिष्क को लेकर ही अभी समस्या बनी हुई है, शरीर के अन्य हिस्सों में स्थिति उनकी समान्य होती जा रही है.
क्या कुछ कहा डॉ. सुनील खेमका ने सुनिए…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VNCAVMm4RME[/embedyt]

आपको बता दें कि अजीत जोगी की तबियत कल अचानक ख़राब हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था. उनकी सांस नली में गंगा इमली का बीज फंस गया था. इससे उन्हें कई मिनट तक सांस लेने में दिक्कत हो गई थी. डॉक्टरों ने सांस नली से बीज निकाल ली है.