अमेंरिका ने अफगानिस्तान पर अभी तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए 9500kg का GBU-43नामक बम गिराया। इस बम का आज तक अमेरिका ने कभी भी किसी युद्ध में इस्तेमाल नही किया था। परमाणु बम के बाद दुनिया का सबसे खतरनाक बम से isis पर हमला।।