![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दुर्ग। दुर्ग जिला ग्रामीण के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष फिरोज खान ने संगठन में नई नियुक्तियां की है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की पांच विधानसभाओं में पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है. अध्यक्ष फिरोज खान ने अपनी नई कार्यकारिणी में सभी अल्पसंख्यक समुदाय को तरजीह दी है.
जो नियुक्तियां की गई है उनमें 7 लोगों को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं 10 नेताओं जिला महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है इसके साथ ही 7 जिला सचिव और 2 मीडिया प्रभारी भी बनाए गए हैं. इस अवसर पर रज्जन अकील खान जिला महामंत्री विक्की शर्मा, मोहम्मद शादाब सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे
जिन लोगों को उपाध्यक्ष बनाया गया है उनमें जगजीत सिंह, (करण), मासूब अली, स्टालिन समुएल, निर्मल सिंह (निम्मे), हज्जन ताजुममिशा, अधिवक्ता शाबिर अहमद और अजमत अली हैं. वहीं जिला महासचिव के पद पर अयान खान, बरकत अली, बुद्वशरण बोरकर, अशफाक अहमद, शहबाज कुरैशी, अब्दुल मजीद, इमरान खान, इजहार खान, मो. अब्दुल लतीफ खान, मोहम्मद जुनैद को नियुक्त किया है.
इधर जिला सचिव की जिम्मेदारी के.डेनियल, फहीम खान, अश्विन एक्का, महिश्बा खान, संजीव अर्नाल्ड, मिर्जा जुनैद बेग, जी. सुधीर कुमार, मोहम्मद इमरान खान बनाए गए हैं. उधर अफरोज अंसारी व इमरान खान को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.