![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। राज्य शासन ने राज्य योजना आयोग में सेवानिवृत्त आईएफएफ अधिकारी के सुब्रमण्यम को नियुक्त किया है. राज्य सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर सुब्रमण्यम को योजना आयोग में पूर्णकालिक सदस्य के रुप में नियुक्त किया है.
इससे पहले सुब्रमण्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर में महानिदेशक के पद पर थे. उनके इस्तीफा देने के पश्चात उक्त पद कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से लागू होगा. आदेश के मुताबिक डॉ के सुब्रमण्यम की नियुक्ति की सेवा शर्तें शासन द्वारा बाद में जारी किया जाएगा.