समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और अखिलेश सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे आजम खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सेंट्रल वक्फ काउंसिल ने योगी सरकार से मांग की है कि आजम और उनकी पत्नी के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच होनी चाहिए. आजम पर वक्फ बोर्ड और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की जमीन हड़पने का आरोप लगा है.
जमीन कब्जाने का आरोप
सेंट्रल वक्फ काउंसिल ने इस मामले में आजम खान के खिलाफ 42 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें आजम पर रामपुर में कब्रिस्तान, ईदगाह की जमीन भी हड़पने का आरोप लगाया गया है. रिपोर्ट में 1 रुपये की लीज पर करोड़ों की सरकारी जमीने लेकर ‘जौहर ट्रस्ट’ के नाम से स्कूल खोले जाने की बात सामने आई है.
सीएम योगी से मिले नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी इस मामले में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले. मुलाकात के बाद केंद्रीय उन्होंने कहा कि आजम खान मामले पर विचार किया जाएगा, लेकिन किसी तरह का कोई घोटाला बर्दास्त नहीं होगा.