रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए एक सप्ताह से भी कम समय बाकी है. नक्सल प्रभावित इन आदिवासी बहुल क्षेत्रों में भाजपा कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी के मद्देनजर पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति बनाई है. जिसके तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे वहीं प्रचार के अंतिम दिन से 1 दिन पहले पीएम मोदी का भी छत्तीसगढ़ दौरा है. अमित शाह अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान राजनांदगांव जिले के खुज्जी, खैरागढ़ और कोण्डागांव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आमसभा लेंगे.

भाजपा प्रदेश कार्यालय की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि शाह कल सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. यहा से रवाना होकर शाह 12 बजे अंबागढ़ चैकी (खुज्जी विधानसभा क्षेत्र) में चुनावी सभा लेंगे. इसके बाद वे अतरिया (खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र) में दोपहर 2 बजे और कोंडागांव में शाम 4ः45 बजे सभाओं को संबोधित करेंगे.  तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शाह के कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में भाजपा कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. विगत 2 माह से लगातार छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे अमित शाह का यह प्रदेश में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद पहला दौरा है. चुनाव को लेकर भाजपा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम तय किया है  जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी मेरा घर भाजपा का घर, कमल दीवाली मनाने जा रही है.