[00:40, 1/16/2019] आशीष तिवारी जी: लल्लूराम डॉट कॉम को सूत्रों से खबर मिली है कि बैठक के दौरान जब पदाधिकारियों से हार की वजह पूछी गई तो ज्यादातर लोगों ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी को एक बड़ी वजह बताई. प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष पूनम चन्द्राकर ने कहा कि जिन बूथों पर हमारे 15-20 कार्यकर्ता थे, वहां भी हमें 4 वोट नहीम पड़े.
पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि- जीएसटी भी एक बड़ी वजह रही है. इससे व्यापारी वर्ग पार्टी से दूर हो गये, जो हमारे वोटबैंक थे. परंपरागत बूथों में भी हम हारे हैं. सरकारी कर्मचारी और अधिकारी ने भी बीजेपी के खिलाफ मतदान किया. शराब पीने वाले और नहीं पीने वाले भी हमारे खिलाफ थे.
बीजेपी के प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने इस दौरान अपनी गहरी नाराजगी बयां की है. उन्होंने कहा कि मैं इतने सारे से राजनीति में हूँ, मेरा उपयोग कभी बेहतर ढंग से नहीं की गई.
महापौर चुनाव के दौरान हार की समीक्षा क्यों नही की गई? मुझे हराने वालों की समीक्षा नहीं की गई. मीडिया सेल पर भी उन्होंने सवाल उठाया और कहा कि पत्रकार भी मीडिया सेल के काम से संतुष्ट नहीं थे.
[00:41, 1/16/2019] आशीष तिवारी जी: ??इस खबर को लिखने के बाद मुझे दिखाए बगैर पोस्ट मत करना