रायपुर. शहर में घूमकर नामी कंपनियों का डुप्लीकेट मोबाइल, पेन ड्राईव, मेमोरी कार्ड और पावर बैंक बेचने वाले उत्तरप्रदेश के तीन अंतर्राज्यीय आरोपियों को राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी नामी कंपनियों के नकली सामान लाकर अलग अलग राज्यों में उसकी बिक्री करने का काम करते थे. लोगो को अपनी बातो में उलझाकर शातिर तरीके से सस्ते दाम में नामी कंपनियों का सामान देने का लालच देकर ठगी का शिकार बनाते थे.

 

राजधानी में भी आरोपी इसी तरह के कामो को अंजाम दे रहे थे. तभी कोतवाली थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को इसकी सुचना लगी जिसके बाद टीम द्वारा ग्राहक बनकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.  यह तीनो आरोपी एप्पल, सैमसंग और एचपी जैसे नामी कंपनियों के प्रोडक्ट के नाम पर सामान की बिक्री कर लोगो को अपनी जाल में फसा लेते थे.

 

गिरफ्तार हुए तीनो आरोपी मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले है. आरोपियों ने कई राज्यों के सैकड़ो लोगो से ठगी कर चुके है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एचपी कंपनी का नकली 90 नाग पेन ड्राइव, सैमसंग कंपनी का 8 नग डुप्लीकेट पावर बैंक, 02 नग नकली आइफोन और 18 नग नकली मेमोरी कार्ड जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 420, 486, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.