नई दिल्ली। इंटरनेशनल गोल्फर शूटर और बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह के पूर्व पति ज्योति सिंह रंधावा को शिकार के मामले में गिरफ्तार हुए हैं. उन्हें वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि वे बहराइच के कतर्नियाघाट में अवैध शिकार कर रहे थे. रंधावा के साथ उनके एक और साथी महेश विराजदार को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से एक जंगली सुअर और जंगली मुर्गा सहित एक राइफल और एक एसयूवी गाड़ी बरामद की गई है. मामले में कतर्निया घाट के डिविजनल फोरेस्ट ऑफिसर और उनकी टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि रंधावा कई अंतरराष्ट्रीय शूटिंग इवेंट में हिस्सा ले चुके हैं. वहीं ऑफिशियल वर्ल्ड गोल्फ रैंकिंग में वो साल 2004 से लेकर 2009 तक टॉप 100 में रह चुके हैं.