रायपुर। देश की सुरक्षा में तैनात जवानों और शहीद परिवारों के लिए देश भर से लोग मदद करने आगे आते रहे हैं, आते रहेंगे. क्योंकि सभी राष्ट्रहित में अपना योगदान देना चाहते हैं. एक कदम राष्ट्रहित में: एक प्रयास अभनपुर के सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने भी की है.  अभनपुर संयुक्त शिक्षक परिवार ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. सभा में शिक्षकों ने तय किया की जवानों और शहीद परिवारों के लिए अपनी ओर से सहायता राशि भेजेंगे. इस पर पहल पर शिक्षकों ने 45002 /पैतालिस हजार दो रुपये की राशि एकत्रित किये. शिक्षकों ने ये राशि नेशनल डिफेन्स फंड के खाते में जमा करा दी है. शिक्षकों ने कहा कि राष्ट्रहित में वे हर मोर्चें पर जवानों के साथ हैं. शिक्षकों की तरह अगर आपर भी मदद करना चाहते हैं तो एक कदम राष्ट्रहित में बढ़ा सकते हैं.