रायपुर। उरला के सुभाष नगर से तीन बच्चे लापता हो गए हैं. लापता बच्चों में दो सगे भाई शामिल है. घटना की जानकारी लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. बच्चों के परिजनों ने उरला थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है.
मामला मंगलवार का है जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस में आज दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक गुमशुदा बच्चों में दो सगे भाई गौरव सिहं उम्र 12 वर्ष और नैतिक सिंह उम्र 7 वर्ष हैं वहीं उनका दोस्त अमनदीप सिंह उम्र 10 वर्ष मंगलवार को साथ में खेल रहे थे. शाम 5 बजे तक उन्हें साथ में घूमते देखा गया था. जिसके बाद वे लापता हो गए. देर शाम तक बच्चे जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने आस-पास बच्चों की तलाश की लेकिन जब बच्चे नहीं मिले तो आज सुबह वे उरला थाना पहुंचे जहां पुलिस ने बच्चों के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है.
मामले में पुलिस ने इलाके एवं उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु कर दिया है. वहीं बच्चों के परिजनों व उनके दोस्तों से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बच्चों का परिवार मूलतः हरियाणा का रहने वाला है. तीन पहले ही वे लोग सुभाष नगर शिफ्ट हुए हैं.