रायपुर। एजेंटगण ध्यान दें…जी हां कुछ तर्ज के साथ कांग्रेस ने अपने मतगणना प्रतिनधियों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है. एजेंटों को मतगणना से जुड़ी हर बारीकियों को बताया और सिखाया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आज रायपुर संभाग के प्रतिनिधियों को विस्तार से मतगणना की ट्रेनिंग दी गई.
इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, कार्यकारी अध्यक्ष शिवकुमार डहरिया, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. सभी की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस के विशेषज्ञों ने अभिकर्ताओं को बिंदूवार तरीके से विशेष रूप से ध्यान देने वाली बातें समझाई.
मतगणना के दौरान एजेंटों को ध्यान रखने वाले दिए गए महत्वपूर्ण बिंदू-
ईवीएम के सामने एजेंट बैंठे, उसके लिए जल्दी पहुँचे.
अगर जगह छोड़नी है तो किसी और को बैठकार ही छोड़े.
प्रत्येक विधानसभा में किसी अधिवक्ता को एआरओ बनाए.
जब तक पहले राउंड की घोषणा न हो जाए दूसरे की गिनती न होने दे.
आवश्यकतानुसार सभी को तिंरगा, टोपी और पूरा किट देवे.
सभी अभिकर्ता 6 दिसंबर तक अपना आवेदन और फोटो आयोग में जमा अनिवार्य रूप से कर दें.
स्ट्रांग रूम में ईवीएम की देखरेख के लिए नियुक्त इंजीनियरों की फोटो युक्त सूची प्राप्त करें.
इंजीनियरों पर बारीकी से नजर रखें कि वे अधिकारियों से बार-बार तो नहीं मिल रहे हैं. उनके हाथ में कोई इलेक्ट्रानिक समान या डिवाइस तो नहीं है.
इसके साथ ऐसी कई ढेर सारी बातें गई है जिन्हें आप इन सूची में देख सकते हैं-