रायपुर। राजधानी के एम्स अस्पताल में मेडिकल स्टोर्स दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी मंत्रालय में भृत्य के पद पर पदस्थ है.
पुलिस के अनुसार मंत्रालय में पदस्थ आरोपी मुकेश गोस्वामी अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग में अपनी ऊंची पहुंच का हवाला दिया करता था. आरोपी ने अमित शर्मा को फोन कर उसे सर्किट हाउस में बुलाकर बताया कि एम्स में मेडिकल स्टोर्स संचालित करने का काम आया है. अगर वह संचालित करना चाहता है तो वह उसे दिला देगा. आरोपी ने कहा था कि पैसा मिलने के दो दिन के अंदर वह दुकान दिला देगा. पीड़ित आरोपी के झांसे में आकर 2016 से 2017 के बीच किस्तों में 18 लाख रुपए उसे दे दिया.
पैसा देने के बाद भी आरोपी उसे घूमाता रहा. जिसके बाद पीड़ित एम्स जाकर दुकान के बारे में जानकारी ली. जानकारी मिलते ही उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और उसे अपने साथ एक बड़ी ठगी होने का एहसास हुआ. जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने 10 लाख और 8 लाख रुपए के दो चेक उसे दे दिया.
पीड़ित जब दोनों चेक को अपने अकाउंट में जमा किया तो उसे मालूम चला कि आरोपी ने उसे जो चेक दिया है वह अकाउंट ही बंद हो चुका है. जिसके बाद पीड़ित ने सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.