रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  दो दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर बस्तर पहुंचे थे. राष्ट्रपति ने जगदलपुर में संचार क्रांति योजना का शुभारंभ जिस मंच से किया उसी मंच पर बैठे मंत्री अजय चंद्राकर के लिए एकाएक असहज स्थिति निर्मित हो गई. यह स्थिति उस वक्त निर्मित हो गई जब स्वास्थ्य मंत्री को कुछ देर के लिए स्वास्थ्य सचिव बना दिया गया.

दरअसल कार्यक्रम के शुरुआत के दौरान उद्घोषक द्वारा अजय चंद्राकर को स्वास्थ्य मंत्री की जगह स्वास्थ्य सचिव कहकर संबोधित किया जा रहा था. राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एक बार नहीं बल्कि दो बार उद्घोषक ने उन्हें स्वास्थ्य सचिव कहा गया.

उद्घोषक के इस संबोधन पर मंत्री अजय चंद्राकर भी अवाक रह गए. स्थिति को समझते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने हस्तक्षेप किया. उन्होंने उद्घोषक को बीच में टोका जिसके बाद उसने अपनी गलती को सुधारा.