कटक : शनिवार को कटक में पुरीघाट पुलिस स्टेशन के पास एक निजी नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल पर आग लग गई।
रिपोर्ट के अनुसार, नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू में आग लगी। सूचना मिलने पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने मरीजों को बचाने और आग बुझाने का काम शुरू किया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय आईसीयू में करीब आठ मरीज उपचाराधीन थे। रिपोर्ट दर्ज किए जाने तक सभी मरीजों को सुरक्षित बचा लिया गया था। एहतियात के तौर पर बचाए गए सभी मरीजों को इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में भेज दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में 12 नवजात बच्चे भी थे, जिन्हें बचा लिया गया। “आईसीयू में उपचाराधीन मरीजों को पहले ही स्थानांतरित कर दिया गया है। 12 ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें नवजात आईसीयू की जरूरत है। मैंने स्वास्थ्य विभाग के सचिव से बात की है। मुख्यमंत्री कार्यालय समन्वय कर रहा है। प्रक्रिया चल रही है। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। अग्निशमन सेवा के महानिदेशक सुधांशु सडंगी ने कहा, ‘‘धुआं साफ करने के प्रयास जारी हैं।’’
- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संविधान दिवसः संगठन मंत्री जामवाल बोले- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, कांग्रेस की जातियों की जनगणना अंग्रेजों का फॉर्मूला, MLA रामेश्वर ने कहा- अपने आपको बचाने कांग्रेस निकाल रही संविधान यात्रा
- Rashmika Mandanna ने रिलेशनशिप को किया कंफर्म, प्यार और शादी को लेकर कही ये बात …
- ओडिशा : कई जिलों में 28 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच बारिश की संभावना
- छिन गई नेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी: हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले भोपाल में बड़ी लापरवाही, बिना मैच के वापस लौटी टीमें
- ‘नशा मुक्ति दिवस’ के दिन खुली RJD की पोल, नीरज कुमार कहा- शराबबंदी को फेल करने के लिए राजद ने लिया 46 करोड़ का चंदा