नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर करोड़ों रुपये का ड्रग्स के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. जमैका की रहने वाली महिला अपने पेट में 900 ग्राम कोकीन छिपाया था. उसके पेट से कोकीन के 74 कैप्सूल निकले जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसकी साथ ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दो नाईजीरियाई युवकों को भी गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि वो भी इसी गिरोह का हिस्सा हैं.
अधिकारियों को मुखबीरों से सूचना मिली थी जिसके बाद एनसीबी ने एयरपोर्ट के टर्मिनल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी और जैसे ही महिला नजर आई तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने दो और नाईजीरियन युवकों का नाम बताया जिसे वह यह खेप देने वाली थी. अधिकारियों के मुताबिक क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर खपाया जाना था. पकड़े दोनों युवक दिल्ली और आस-पास के इलाकों में इसे बेचने वाले थे. तीनों को पुलिस ने न्यायालय के सामने पेश किया जहां से तीनों ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है.