बेंगलुरू। कर्नाटक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. मरने वालों में ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं. हादसे की जानकारी लगते ही मुख्यमंत्री कुमार स्वामी ने घटना स्थल का दौरा किया. उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
बताया जा रहा है कि स्कूली छात्र और यात्रियों को लेकर बस जा रही थी उसी दौरान मांड्या जिले के कंकणमरदी इलाके में ड्राइवर ने बस से अपना संतुलन खो दिया और बस नहर में जा गिरी. बस दुर्घटना की जानकारी लगते ही राहत और बचाव के कार्य भी शुरु किये गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं हादसे के बाद पीएमओ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपना दुख जताया.
Deeply pained the bus accident in Karnataka’s Mandya. My thoughts are with the families of the deceased. May God give them strength in this hour of sadness: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 24, 2018
I’m sorry to hear about the terrible bus accident in Mandya district of Karnataka in which over 20 people are feared dead & many others injured.
I extend my deepest condolences to the families of the deceased & pray for the speedy recovery of the injured.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 24, 2018
पीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को भगवान ताकत दें. उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए मारे गए लोगों के प्रति शोक और संवेदना प्रकट की. उन्होंने हादसे में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की है.