रायपुर। कलेक्टरी छोड़कर राजनीति में आने वाले ओपी चौधरी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेहद करारा तंज कसा है. पत्रकारों ने जब ओपी चौधरी के बेरोजगारी को लेकर सीएम से सवाल किए तो उन्होंने तल्ख लहजे में कहा, कलेक्टरी छोड़कर राजनीति को क्या रोजगार समझ के आए थे ओपी चौधरी? हालांकि इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि ओपी चौधरी जवाब देने लायक नहीं है.

आपको बता दें कि बीते दिनों ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में ओपी ने कहा था कि भूपेश बघेल जी को तो ये पता ही होगा कि मैंने कलेक्टरी छोड़ दी है, चुनाव भी हार गया. आजकल रोजी रोटी के लिए कुछ नए काम भी चालू कर रहा हूं. इसलिए समय थोड़ा कम मिलता है और आपने अपने सतही पत्र में GST, काला धन, गंगा, पाकिस्तान, विदेश दौरे जैसे अनेकानेक मुद्दों को छुआ है. उन सबका जवाब मैं कल लिखूंगा. तब तक के लिए राम राम! उन्होंने ये भी कहा कि जवाब का कोई अंश आपको अगर ठीक न लगा हो, तो बुरा मत मानिएगा, उमर में मुझसे आप बहुत बड़े हैं.