रायपुर।  2 अप्रेल के बाद अब 10 अप्रेल याने कल भारत बंद होने जा रहा है.  कल होने वाला भारत बंद सवर्ण समाज और आरक्षण मुक्ति मोर्चा संगठन की ओर कराया जा रहा है. बंद से पहले आज संगठन और समाज के लोगों ने सिविल लाईन थाने पहुँचकर कल के कार्यक्रम की सूचना दी. आरक्षण मुक्ति मोर्चा संगठन के संयोजक नीलकंठ त्रिपाठी का कहना है, कि बंद के दौरान किसी तरह से कोई भी हिंसा नहीं होने दी जाएगी. बंद भारत को आरक्षण मुक्त बनाने को लेकर हैं. 2अप्रेल को जिस तरह बंद के दौरान हिंसा की घटना हुई उसका हम विरोध करते हैं. हमने बंद से पहले शासन और प्रशासन को अपनी मांगों से अवगत करा दिया है. वहीं व्यापारी वर्ग से हमने अपील की है कि वे भारत बंद का समर्थन करें. वहीं उन्होंने राजनीतिक दलों से समर्थन नहीं लेने की बात कही. इधर भारत बंद को लेकर प्रशासन भी सतर्क हो गया. कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी कल बंद के दौरान लगा दी है. जबकि पुलिस ने भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था कर ली है.