रायपुर। नक्सलवाद को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. छत्तीसगढ़ प्रवास केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पहले जगदलपुर फिर बिलासपुर और अब रायपुर में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाया है कि नक्सलवाद कांग्रेस ने पैदा किया और उसे प्रश्रय भी कांग्रेस ने दिया है. भाजपा सरकार ने सत्ता में आने नक्सल उन्मुलन पर तेजी से काम किया है. यही वजह है कि पहले नक्सलवाद चरम पर था आज एक तिहाई में आ गया है. पिछले तीन सालों में साढ़े तीन सौ नक्सली मारे गए हैं. 5 हजार मिस गाइडेड आदिवासियों ने सरेडर किया है.

उन्होंने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि मनु कहते हैं कि कि छत्तीसगढ़ की सरकार कमजोर है. जबकि यहां नक्सलवाद एक तिहाई हो गया है. कांग्रेस ने नक्सलवाद पैदा किया. उन्हें प्रश्रय दिया. कांग्रेस तो प्लानिंग कमीशन जैसी बॉडीज पर नक्सलियों का साथ देने वाले लोगों को बिठाते हैं. लेकिन भाजपा नक्सलवाद को समूल रूप से जड़ से उखाड़ फेंकने की दिशा में काम कर रही है. सरगुजा भी कांग्रेस शासन काल में नक्सलवाद से पीड़ित आज सरगुजा नक्सल मुक्त हो चुका है. चौथी बार सत्ता में आए तो बस्तर भी पूरी नक्सल मुक्त हो जाएगा.