गरियाबंद- अटल विकास यात्रा में गरियाबंद जिले के ग्राम अमलीपदर पहुंचे कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी गांव गरीब और किसानों की चिंता नहीं की. गरीबों के नाम पर सिर्फ राजनीति होती रही. विकास क्या होता है यह भाजपा सरकार ने पिछले 15 सालों में करके दिखा दिया है. बृजमोहन ने कहा कि असल मे छत्तीसगढ़ वासियों की पीड़ा को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने महसूस किया और उन्होंने अलग राज्य बनाकर यहां की समृद्धि का द्वार खोला. आज उनकी कृपा और जनता के आशीर्वाद से यहा भाजपा सरकार बनी है, जो जनभावनाओं का सम्मान करते हुए 15 वर्षों से निरंतर कार्य कर रही है.
अटल विकास यात्रा के मंच से बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार देश की ऐसी पहली सरकार है जो अपने कामों का लेखा-जोखा लेकर जनता के पास जाती है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी आज छत्तीसगढ़ की जनता के सबसे करीब है. उन्होंने कहा कि पिछले 60 सालों में कांग्रेस ने जितने मकान गरीबों को दिए हैं उससे कई गुना ज्यादा मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भाजपा सरकार गरीबों को प्रदान कर रही है. सिर्फ गरियाबंद जिले में ही 32380 प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए गए हैं. संभवता छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जो आबादी पट्टा वितरण कर रही है. उन्होंने कहा कि हमने गरीबों को मुख्यधारा से जोड़े रखने के लिए संचार क्रांति योजना शुरू की है. आज सिर्फ गरियाबंद जिले में ही 74328 हितग्राहियों को स्मार्टफोन बांटा जा रहा है. सरकार की सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंप किसानों के खेतों में लगाए जा रहे हैं.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारी भाजपा की सरकार संवेदनशील सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह महसूस किया की चूल्हे में छेना- लकड़ी जलाकर माताएं-बहने उसके धुएं के चलते कैंसर वह फेफड़े संबंधी गंभीर रोगों से बीमार होती है तो उन्होंने उज्ज्वला योजना शुरू की, जिसके तहत गरीब परिवार को गैस सिलेंडर प्रदान करने का काम किया है. सरकार की इस योजना की सफलता के लिए देशभर के करोड़ों लोगों ने  प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील पर गैस सब्सिडी छोड़ कर गरीब बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाने अपना अमूल्य योगदान भी दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण जब हुआ तब यहां 70हज़ार मोटर पंप हुआ करते थे. आज पम्पों की संख्या साढ़े पांच लाख से ज्यादा हो गई है. निर्माण पश्चात राज्य का पहला बजट 7500 करोड़ का था आज लगभग 90 हज़ार करोड पहुंच गया है.
कृषि मंत्री ने कहा कि लगता है बीते वर्षों में अकेले गरियाबंद में ही 7500 करोड़ के विकास कार्य हो गए होंगे. डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व वाली राज्य की हमारी भाजपा सरकार ने गरीबों को एक रुपए किलो में चावल प्रदान कर भूख पर विजय पाई है. वही किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देकर उन्हें समृद्ध बनाने क सार्थक प्रयास किया है. जनता भी यह महसूस करती है कि आज केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पूरी शिद्दत के साथ उनकी सेवा में जुटी हुई है. बृजमोहन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा के बढ़ते जनाधार ने कांग्रेस को बेहद कमजोर कर दिया है. उनमें इतनी ताकत ही नहीं बची कि भाजपा का विरोध कर सकें और विजय रथ रोक सके. भाजपा के साथ जनता की ताकत है. इसी ताकत के दम पर हम गरीब के घर तक विकास पहुंचाने का काम कर रहे हैं.