रामानुजगंज विधायक के फलो वाहन चालक पर पुराने जमीनी विवाद को लेकर चार लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसके बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि आरक्षक सुनील मिश्रा अपने गांव घघरा गया हुआ था ।जहां खेत जोतने को लेकर उपजे विवाद में सरपंच सहित चार लोगों ने मिलकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से उस पर जानलेवा हमला कर दिया ।घटना में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वही इस उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है फिलहाल पास्ता थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ जारी है।