रायपुर– कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। विधायक दल ने तय किया है के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के खिलाफ पहले ही दिन अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। इस बात की जानकारी नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह दे दी है.
किसानों और हाथियों को लेकर स्थगन और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा। टी एस सिंह ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई दी उन्होंने कहा बीजेपी को गुजरात में 100 से नीचे रोकना ही कांग्रेस की जीत है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ईवीएम पर दिए बयान पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को पता होना चाहिए कि दुनिया के अधिकांश देशों में ईवीएम की जगह फिर से बैलेट का इस्तेमाल किया जा रहा है । लिहाजा भारत में भी अब बैलेट का इस्तेमाल होना चाहिए।