रायपुर। काले धन के मामले में बैकफुट में चल रही भाजपा को अब फ्रंटफुट पर आकर कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया है.  पूर्व वित्त एवं गृह मंत्री पी चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं को लेकर इंकम टैक्स विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर भाजपा द्वारा देशभर में प्रेसवार्ता ली जा रही है.

राजधानी रायपुर में भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने प्रेस कान्फ्रेंस लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कालेधन को लेकर भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र मे जो वादा किया था उसे वह निभा रही है.

भाजपा ने काले-धन को लेकर कड़े कानून बनाए हैं वहीं उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम के ऊपर विदेशों में काला धन का डिक्लरेशन नहीं किया है. उन्होंने कहा कि काले धन को लेकर राहुल गांधी लगातार मोदी पर सवाल करते हैं अब पी चिदंबरम के खिलाफ मामला आया है तो राहुल गांधी को उनके खिलाफ अब कार्रवाई करना चाहिए.