रायपुर। प्रदेश के 30 किसान संगठनों के द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के तत्वावधान में प्रदेश भर के किसान संगठनों की बैठक 9 सितम्बर को चन्द्राकर छात्रावास डंगनिया रायपुर में आयोजित की गई है.
बैठक में समस्त संगठनों के प्रतिनिधि तय करेंगे कि किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन का स्वरुप कैसा हो. उल्लेखनीय है कि लगातार ढाई महीने से किसानों के आंदोलन के बाद ही राज्य सरकार ने सिर्फ दो साल का धान बोनस देने की घोषणा की है.
किसान महासंघ के नेताओं द्वारिका साहू, श्रवण चन्द्राकर, पारस नाथ साहू, गोविन्द चन्द्राकर, पप्पू कोसरे, दुर्गा झा, उत्तम जायसवाल, तेजराम विद्रोही, डॉ संकेत ठाकुर आदि ने विभिन्न क्षेत्रों में बोनस की घोषणा के बाद किसानों के साथ बैठकें की. किसान नेताओं ने कहा कि बोनस की घोषणा से आंशिक राहत ही मिली है. जबकि पूरे छत्तीसगढ़ में किसान अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं.