रायपुर। पूर्वोत्तर में मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न आज दूसरे दिन भी जारी है. छत्तीसगढ़ में आज सभी जिलों में विजय दिवस मनाया गया. राजधानी रायपुर में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकालकर शहर भर में खुशियाँ मनाई. भाजपा प्रदेश कार्यलय एकात्म परिसर से युवा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली और नगर घड़ी चौक, जय स्तंभ चौक पर जश्न मनाते हुए वापस एकात्म परिसर पहुँचे. जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा, कि यह जीत लेफ्ट के खिलाफ राइट की जीत का है. ये जश्न लालगढ़ में केसरिया ध्वज लहराने का है. ये जीत उन कार्यकर्ताओं की जिन्होंने पूर्वोत्तर में विजय खातिर अपनी कुर्बानियाँ दी. ये अखण्ड भारत की जीत है.
प्रदेश भाजपा कार्यलय एकात्म परिसर में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जिला भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री राजेश मूणत ने भी शिरकत की. नगाड़ों की थाप और फाग गीत भर कार्यकर्ताओं ने जमकर होली खेली, नाचे-गाए. भाजपा कार्यलय में होली के रंग में पूर्वोत्तर में जीत का जश्न भी घुल चुका था. मंच पर नगाड़ों की थाप और नीचे कार्यकर्ताओं के थिरकते पैर ताल से ताल मिला रहे थे. हर चेहरा रंगीन था, हर चेहरे पर हंसी थी. मंत्री राजेश मूणत ने कहा, होली के इस मस्ती में भाजपा का विजय जश्न शामिल है. भाजपा आम लोगों के दिलों में लोगों के दिल में अब कमल है.