रायपुर- कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किये जा रहे कामों पर नाखुश नजर आए. उन्होंने कलेक्टरों को निर्देश देते हुए परफॉर्मेंस सुधारने की नसीहत दी. सीएम ने अपनी समीक्षा में पाया कि कोरिया, कांकेर और बस्तर जैसे जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना का काम काफी पिछड़ा हुआ है. पंचायत विभाग की समीक्षा के दौरान सीएम ने जिलेवार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की.
नरेगा की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कोंडागांव और सरगुजा में बनाये जा रहे आंगनवाड़ी के निर्माण में बरती जा रही ढिलाई पर भी सीएम नाराज हुए. उन्होंने काम में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कुआं और डबरी निर्माण में तेजी लाने की भी बात कही है. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान कर दिया जाए.
उज्ज्वल योजना की समीक्षा करते हुए सीएम ने मुंगेली, कोरबा, बिलासपुर और जांजगीर जिलों के काम को लेकर नाराजगी जताई है.