रायपुर। छत्तीसगढ़ के 11 हजार से ज्यादा श्रमिक देश के 20 अलग-अलग राज्यों में कोरोना लॉकडाउन की वजह से फंसे हैं, जिनसे संपर्क कर छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके रहने-खाने की व्यवस्था कराई है.
जानकारी के अनुसार, देश के 20 राज्यों में प्रदेश के 22 जिलों से 11584 श्रमिक कोरोना लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए हैं. इनमें से मंगलवार को 6937 श्रमिकों और बुधवार को 4647 श्रमिकों से चर्चा कर उन्हें मदद पहुंचाई गई.
छत्तीसगढ़ से सबसे ज्यादा 2679 श्रमिक उत्तर प्रदेश में, 2098 महाराष्ट्र में, 1743 तेलंगाना में, 1447 गुजरात में, 1362 जम्मू में, 551 कर्नाटक में, 346 मध्यप्रदेश में, 226 ओडिसा में, 187 आंध्रप्रदेश में, 167 दिल्ली में र 143 श्रमिक पंजाब में फंसे हुए हैं.
दूसरे प्रदेशों में जाने वाले श्रमिकों में छत्तीसगढ़ से मुंगेली से 2902, कबीरधाम से 2857, राजनांदगांव से 1114, जांजगीर-चांपा से 1057, बलौदा बाजार से 895, बेमेतरा से 659, रायगढ़ से 457, बिलासपुर से 455, बलरामपुर से 209, महासमुंद से 205 और कोरबा से 188 श्रमिक शामिल हैं.
इन श्रमिकों तक मदद पहुंचाने में इस कार्य के लिए खासतौर से नियुक्त नोडल अधिकारी और श्रम सचिव सोनमणि बोरा विभागीय अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों से जरिए कार्रवाई कर रहे हैं.