पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। लॉक डाउन की वजह से सभी दुकानें बंद है लेकिन गरियाबंद जिले में जर्दा और गुटखा जैसे नशीले पदार्थों की बिक्री जारी है. छोटे से लेकर बड़े व्यापारी धड़ल्ले से अपना कोरोबार चला रहे हैं. जिला प्रशासन की टीम ने दबिश देकर बड़ी संख्या में जर्दायुक्त गुटखा बरामद किया है.

मामला राजिम का है. एसडीएम जीडी वाहिले के नेतृत्व में शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने राजिम से जुडे सिंधौरी गांव में स्थित एक दुकान परदबिश देकर 68 पैकेट जर्दायुक्त गुटखा बरामद किया. बरामद किये गए गुटखे की कीमत 12 हजार रुपये बताई जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक आरोपी दुकानदार ने अलग-अलग जगहों पर गुटखा छिपा कर रखा था. आरोपी दुकानदार के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.