रायपुर। आत्मविश्वास, उत्साह और खिलखिलाते चेहरे के साथ टीएस सिंहदेव शनिवार की शाम दिल्ली दौरे से लौटे. सिंहदेव दो दिनों के दिल्ली दौरे पर थे. दिल्ली से लौटे सिंहदेव ने राहुल गांधी के साथ हुई बैठक और भारत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस की ओर से किए गए शिकायतों की जानकारी दी. सिंहदेव ने माना एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग में हमने छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत की है. हमारी ये मांग है कि आयोग मतगणना की प्रकिया पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ पूरा कराए. क्योंकि हमें मतगणना में गड़बड़ी की आशंका है. साथ ही हमने यह भी मांग भारत निर्वाचन आयोग से की है कि रिटर्निंग ऑफिसर को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति न दी जाए. अगर उन्हें अनुमति मिलती है तो फिर सबको मोबाइल रखने की अनुमति मिले.

वहीं उन्होंने दिल्ली में हुई  बैठक पर कहा कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सामूहिक नेतृत्व से बेहद खुश हैं. हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया है कि कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है. उन्होने यह भी कहा कि मतगणना को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विशेष सजगता बरतने के निर्देश दिए हैं. निर्देशों के आधार पर सभी प्रत्याशियों और मतगणना प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी. हमें निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष मतगणना की उम्मीद है.