रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर यूपी के अलीगढ़ में महात्मा गांधी की हत्या को रिक्रिएट करने वाली हिन्दू महासभा के ऊपर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने प्रतिबंध लगाने की मांग की है. अल्पसंख्यक विभाग द्वारा इस संबंध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी को पत्र लिखा गया है. इस घटना की निंदा करते हुए अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश चेयरमेन सैय्यद इम्तियाज़ हैदर ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में हिन्दू महासभा को देश की एकता अखंडता के लिए खतरा और धर्म व संप्रदाय में बांटकर नफरत फैलाने वाला बताया गया है. उन्होंने सभी फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.

आपको बता दें कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अलीगढ़ में हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा सकून पाण्डेय ने महात्मा गांधी के पुतले पर एयर पिस्टल से गोली चलाते हुए हत्या के सीन को रिक्रिएट किया था. हत्या के इस सीन में बकायदा पुतले से खून निकलना भी दर्शाया गया था. इसके बाद हत्यारे नाथूराम गोडसे के तस्वीर की पूजा भी की गई थी. इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद देश भर में हिन्दू महासभा के इस कृत्य की जमकर आलोचना हुई थी.