दिल्ली. उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या के नगर निगम ने एक नई पहल की है. जिसका स्वागत और विरोध दोनों किया जा रहा है. ये पहल गायों को ठंड से बचाने को लेकर है.
नगर निगम गायों को ठंड और शीतलहर से बचाने के लिए काऊ कोट पहनाएगी. जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. नगर आयुक्त ने बताया कि गायों को ठंड से बचाने के लिए गोशाला को ‘काऊ कोट’ दिये जा रहे हैं.
एक कोट की कीमत 300 रुपए के आसपास होगी. तीन लेयर वाला ये कोट तीन परतों से बना होगा. पहले मुलायम कपड़ा होगा, उसके बाद फोम होगा फिर जूट लगाकर इसे बनाया जाएगा. पहले 100 गायों के लिए इसे लाया जाएगा. फिर धीरे धीरे सभी गायों को ये पहनाया जाएगा. अयोध्या के महापौर ऋषिकेष उपाध्याय ने कहा कि, गो माता की सेवा को लेकर हम कटिबद्ध हैं. उसके लिए हर मुमकिन कदम हम उठाएंगे.