नई दिल्ली।  बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान पेथाई तेजी से आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. उसके आज तटीय इलाकों से टकराने की संभावना है. इस चक्रवात के एक बड़े तूफान में बदलने की आशंका जताई जा रही है. जिसकी वजह से आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है. सोमवार दोपहर तक ओंगोल व काकीनाडा के बीच इसके टकराएगा. माना जा रहा है है कि यह काकीनाडा और विशाखापत्तनम के बीच के इलाके को भी पार कर सकता है. आंध्रा सरकार ने सभी नौ तटीय जिलों में अलर्ट जारी किया है.

चक्रवात का असर राज्य भर में नजर आ रहा है. कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाओं की भी शुरुआत हो गई है. बताया जा रहा है कि हवाओं की रफ्तार 45 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटे है. जो कि 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड में तब्दील हो सकती है. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने तटीय जिलों के कलेक्टरों को जानहानि को रोकने के लिए सभी एहतियात बरतने को कहा है.

पेथाई का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है, कल शाम से प्रदेश में कई इलाकों में बारिश हो रही है, अगले 24 घंटे में कई बस्तर सहित कई इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.