रायपुर| कोतवाली इलाके में बीते दिनों हुए चाकूबाजी मामले में 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस ने इन आरोपियों को साथ लेकर जुलूस निकाला. घटना 5 अगस्त की रात की है जब मोनू ठाकुर नामक युवक अपने भतीजे के इलाज के लिए बैरनबाजार स्थित बालगोपाल  अस्पताल आया था. उसी दौरान आरोपियों ने मोनू ठाकुर को बीच रास्ते में रोककर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया . जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल प्रार्थी का मेकाहारा अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
पुलिस के मुताबिक निगरानी बदमाश जिया-उल-हक के कहने पर तीनों आरोपी योगेश सचदेव, गब्बर साहू और अंशुम दुबे ने इस वारदात को अंजाम दिया था. वारदात का कारण पुरानी रंजिश़ को बताया जा रहा है. दरअसल वारदात जेल में हुई मारपीट की घटना का बदला लेने के उद्देश्य से की गई. आरोपियों पर पहले भी कोतवाली, सिविल लाइन और टिकरापारा थानों में मारपीट और चाकूबाजी का मामला दर्ज है. बताया जा रहा है कि योगेश सचदेव निगरानी बदमाश मोनिका सचदेव का भाई है.