नई दिल्ली। आगामी चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा सर्वदलीय बैठक के ठीक पहले कांग्रेस ने एक बार फिर 2019 लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने की मांग की है. चुनाव आयोग दिल्ली में सभी पार्टियों के साथ बैठक कर रहा है.
इसके पहले भी कांग्रेस द्वारा बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग होती रही है. कांग्रेस ने बकायदा इस साल पार्टी अधिवेशन में इसे लेकर एक रिजॉल्यूशन भी पास किया था. जहां कहा था कि ईवीएम में गड़बड़ियों के कई मामले एक के बाद एक सामने आए हैं. यह भी कहा जा रहा था कि ईवीएम के जरिए कई चुनावों के नतीजे को प्रभावित किया गया है. कांग्रेस ने बैलेट पेपर की विश्वसनीयता को लेकर चुनाव कराए जाने की वकालत करते हुए कहा था कि विश्व के कई देशो में बैलेट पेपर से ही चुनाव आज भी कराए जाते हैं.
सभी 17 विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से इस सिलसिले में मुलाकात भी किया था और 2019 का चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने की मांग किया था. गौरतलब है कि कैराना-फूलपुर उपचुनाव में में ईवीएम में गड़बड़ी की बात सामने आई थी लेकिन चुनाव आयोग ने ईवीएम में गड़बड़ियों के सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया था. आयोग ने ईवीएम को पूरी तरह से सुरक्षित बताते हुए कहा था कि वीवीपैट की सहायता से इसकी विश्वसनीयता ज्यादा बढ़ जाती है. वोट देने वाले को भी पता चल जाता है कि उसने जो वोट दिया है वो किसे गया है.