दिल्ली/रायपुर। दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे अजीत जोगी छत्तीसगढ़ लौटने से पहले कल चुनाव आयोग के दफ्तर जाएंगे. अजीत जोगी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी साथ रहेंगे. चुनाव आयोग से जोगी पार्टी का चुनाव चिन्ह जल्द देने की मांग करेंगे. जोगी की ओर से ‘नारियल’ को चुनाव चिन्ह के देने के रूप में मांग की गई है. इसे लेकर पार्टी के ओर से पूर्व में आवेदन चुनाव को आयोग दिया चुका है.
अमित जोगी ने कहा कि कल हम चुनाव आयोग के दफ्तर जाएंगे. आयोग में हमने चुनाव चिन्ह को लेकर आवेदन किया हुआ है. हम आयोग से मांग करेंगे जल्द ही चुनाव चिन्ह दे दिया जाए.
आपको बता दे कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के पास अब तक कोई चुनाव चिन्ह नहीं है. पार्टी फिलहाल चुनाव चिन्ह के तौर पर जोगी का चेहरे का प्रचार में इस्तेमाल करती हैं. लेकिन पार्टी ने चिन्ह के तौर पर पहली पंसद नारियल को किया है. और नारियल देने की मांग की आयोग से जोगी ने की है.