रायपुर। छत्तीसगढ़ निर्माण को 18 साल आज पूरे हो गए हैं. राष्ट्रपति कोविंद से लेकर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित कई नेताओं ने इस मौके पर प्रदेश की जनता को बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट में प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए लिखा है कि ‘यह अटल जी की दूरदृष्टि थी कि छत्तीसगढ़ के गठन का सपना साकार हुआ. समय के साथ राज्य ने कई क्षेत्रों में विशेषकर कृषि में उल्लेखनीय प्रगति की है. छत्तीसगढ़ के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. यह राज्य निरंतर विकास की नई-नई ऊंचाइयों को छूता रहे.
यह अटल जी की दूरदृष्टि थी कि छत्तीसगढ़ के गठन का सपना साकार हुआ।
समय के साथ राज्य ने कई क्षेत्रों में विशेषकर कृषि में उल्लेखनीय प्रगति की है।
छत्तीसगढ़ के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
यह राज्य निरंतर विकास की नई-नई ऊंचाइयों को छूता रहे।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2018
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट करके बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है, “छत्तीसगढ़ के सभी बहनों व भाईयों को प्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मुख्यमंत्री श्री
@drramansingh जी के कुशल नेतृत्व और प्रदेश की जनता के अथक परिश्रम से छत्तीसगढ़ ने जिस प्रकार प्रगति के नए आयाम स्थापित किये हैं वह पूरे देश के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं.”
छत्तीसगढ़ के सभी बहनों व भाईयों को प्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री श्री @drramansingh जी के कुशल नेतृत्व और प्रदेश की जनता के अथक परिश्रम से छत्तीसगढ़ ने जिस प्रकार प्रगति के नए आयाम स्थापित किये हैं वह पूरे देश के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
— Amit Shah (@AmitShah) November 1, 2018