हाईकोर्ट के जस्टिस संजय के अग्रवाल ने अमित जोगी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया। उन्होंने इसे किसी अन्य बेंच को देने को कहा है।
अमित जोगी के खिलाफ जाति मामले में कार्रवाई करने की याचिका नंद कुमार साय लगाई थी। इसी मामले में आज सुनवाई होती थी। लेकिन जस्टिस ने सुनवाई से इंकार कर दिया।
माना जा रहा है कि संजय अग्रवाल एक समय अजीत जोगी के वकील रह चुके हैं। इसी आधार पर उन्होंने सुनाई से इंकार कर दिया है अब इस मामले की सुनवाई नई बेंच करेगी।