लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। सपा मुखिया ने ‘जननी सुरक्षा योजना’ में हुए फर्जीवाड़े को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन ने मिलजुल कर इस योजना का पैसा खाने का काम किया है।
भाजपा राज में धांधली और भ्रष्टाचार का कमाल
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में धांधली और भ्रष्टाचार का ये कमाल है कि कहीं मतदाता सूची में 37 मतदाताओं का एक पिता दर्ज है और अब ‘जननी सुरक्षा योजना’ में इस फ़र्ज़ीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है कि 20 से अधिक महिलाओं ने एक साल में 3 ही नहीं 5-5 बार बच्चों को जन्म दिया है, ये रिकॉर्ड दर्ज है, जिसका असली मक़सद ये है कि शासन-प्रशासन मिलजुल कर इस योजना का पैसा खा सके। ये है भाजपा की योजनाओं और फ़र्ज़ी आँकड़ों का सच।
READ MORE : ‘जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग अफवाह न फैलाएं’, DGP प्रशांत कुमार ने अखिलेश को दी नसीहत, कहा- गलत टिप्पणियों से बचें
एक महिला का 6 महीने में दस बार प्रसव
जननी सुरक्षा योजना में हुए घोटाले का खुलासा तब हुआ जब एक महिला का 6 महीने में दस बार प्रसव दिखाकर सरकारी रकम खाते से निकाल ली गई। फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सबसे ज्यादा गड़बड़ी पाई गई। जहां, 19.65 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा हुआ। ऑडिट रिपोर्ट में गीता देवी नाम की महिला के 4 फरवरी 2023 से 29 अगस्त 2023 तक 10 बार प्रसव दिखाए गए। जिससे उनके खाते में 14,000 रुपये आए।
READ MORE : बहू ने प्रेमी संग मिलकर की ससुर की हत्या, रंगे हाथ पकड़े जाने पर रची गई खौफनाक साजिश
वहीं इस मामले को लेकर सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फर्जी भुगतान की राशि वसूली जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें