राजनांदगांव। राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया. डॉ रमन मोतीपुर आजाद चौक पहुंचे और आज से अपने विधानसभा क्षेत्र के शहरी इलाकों में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. इस दौरान मोतीपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता ने भी डॉ रमन सिंह का स्वागत किया.

जनसंपर्क के दौरान वार्ड में रहने वाली एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पंच बाई ने मुख्यमंत्री को 5 किलो चावल और 10 रुपये दिया. पंचबाई ने रमन सिंह को चावल वाला बाबा कहकर उन्हें चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद दिया.

राजनांदगांव प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट है इस सीट से भाजपा ने एक बार मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को टिकट दिया है. इसके पहले राजनांदगांव में 23 अक्टूबर को नामांकन के अंतिम दिन डॉ रमन सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया था. उनके नामांकन में शामिल होने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. नामांकन के बाद सीएम ने एक बड़ी आमसभा को भी संबोधित किया था.