रेखराज साहू, महासमुंद। देश भर के 12 राज्यों की 95 सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. जिसमें कि छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटें महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव सीट शामिल है. मतदान के लिए प्रदेश में खासा उत्साह देखा जा रहा है. चुनाव को लेकर मतदाताओं में किस कदर की जागरुकता आ चुकी है उसका नजारा महासमुंद जिले में देखने को मिला जहां एक ऐसी बुजुर्ग मतदाता मतदान करने के लिए पहुंची जो बेहद बीमार थी. उसने लोकतंत्र में वोट के महत्व को समझते हुए इलाज से पहले मतदान किया और उसके बाद डॉक्टर के पास पहुंची. महिला की हालत देख डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया है.
पंजाबी पारा महासमुंद की 65 साल की बीमार बसन्ती बाई ने गजब का साहस दिखाते हुए पहले मतदान किया फिर अस्प्ताल गयी. वे फेफड़े में पानी भरने की बीमारी से जूझ रही है और पिछले 1 माह से उनका इलाज चल रहा है. बीते रात उनकी तबियत और भी ज्यादा खराब हो गई. उन्हें लगातार उल्टी और चक्कर आ रहे थे. सुबह उनकी बेटी इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाने तैयार हुई लेकिन उन्होंने कहा कि पहले मैं वोट डालूंगी फिर अस्प्ताल जाउंगी.
उनकी इस इच्छा का सम्मान करते हुए परिजनों उन्हें सुबह 9 बजे साथ में लेकर पिटियाझर स्थित श्री राम पाठशाला मतदान केंद्र क्रमांक 208 पहुंचे जहां उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए मतदान किया. मतदान के बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें उपचार के लिए भर्ती कर लिया है. बसंती बाई ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि यह पर्व 5 साल में एक बार आता है, तबियत तो खराब होते रहती है.