जयपुर में 5 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित भारत औद्योगिक मेला में (आईआईएफ) में छत्तीसगढ़ ने भी अपना मण्डप सजाया है। मेला में छत्तीसगढ़ में अब तक हुए औद्योगिक विकास और संभावनाओं को खूबसूरत तरीके से प्रदर्शित किया गया है। यह मेला जयपुर के सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र में कल 5 जनवरी से शुरू हुआ जो कि 8 जनवरी तक चलेगा। छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री छगनलाल मूंदड़ा उद्घाटन समारोह में राज्य सरकार की ओर से शामिल हुए। मेले का आयोजन राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग द्वारा लघु उद्योग भारती के साथ मिलकर किया गया है।
सीएसआईडीसी अध्यक्ष श्री मूंदड़़ा ने इस मौके पर उपस्थित उद्योगपतियों, निवेशकों और व्यापारियों को सम्बोधित किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देते हुए उन्हें निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने विशेष तौर पर खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में मेगा प्रोजेक्ट के लिए 5 सौ करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की जानकारी दी। श्री मूंदड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऊर्जा की निरंतर और गुणवत्तापूर्ण उपलब्धता है और टेरिफ प्लान अन्य राज्यों से कम है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश के तेजी से विकसित होने वाले राज्यों मंे से एक है। संसाधनों के मामले में अन्य राज्यों से बेहतर है। निवेश के लिए यह राज्य देश में सबसे उपयुक्त माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मण्डप में मध्यम और लघु उद्योग के क्षेत्र में युवा उद्यमियों के लिए अपनी नीति ढांचे, राजकोषीय प्रोत्साहन एवं विशेष पैकेज का प्रदर्शन किया गया है।