रायपुर-जर्मनी में 1 से 6 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली अंतर्ऱाष्ट्रीय एस्ट्रोनॉटिकल कांग्रेस में शामिल होने छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली छात्र जयराज चौधरी को आमंत्रित किया गया है.जयराज द्वारा “रोल ऑफ थर्मोएकोस्टिक कपलिंग विथ एस्टर्नल हीट सोर्स ऑन पोटेंशियल प्रोपल्सिव्ह फायर” विषय पर विश्व भर के करीब 4000 भागीदारों एवं 1600 वैज्ञानिकों के बीच अपना पेपर प्रस्तुत करेंगे.यह अंतर्ऱाष्ट्रीय कांफ्रेंस विश्व में अंतरिक्ष विज्ञान एवं इससे संबंधित विषय पर सबसे बड़ा कांफ्रेंस माना जाता है.यह कांफ्रेंस जर्मनी में अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रानॉटिकल फेडरेशन,जर्म ड्राफ ऑपरेशन एंड सर्विस कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में जर्मनी के ब्रेमेन में आयोजित की जा रही है.
जयराज चौधरी ने अपनी स्कूली शिक्षा रायपुर से पूरी की है और वर्तमान में ये एस.आर.एम. चेन्नई के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बी.टेक अंतिम वर्ष के छात्र हैं.इससे पहले अगस्त 2018 में जयराज चौधरी ने स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एयरोस्पेस 2018 में यंग रिसर्च्स फोरम द्वारा आयोजित कांफ्रेंस में पेपर प्रेजेन्टेशन किया था.जयराज चौधरी,रज्जू कुमार,उप संचालक,औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के सुपुत्र हैें.जयराज के अंतर्ऱाष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने की खबर से परिजनों में खुशी की लहर है.एस.आर.एम.यूनिवर्सिटी चेन्नई और छत्तीसगढ़ के लोगों ने जयराज के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी है.